Saturday, December 15, 2012




                           अलविदा पोंटिग
तो एक और महान क्रिकेटर कहे जाने वाला खिलाडी ने खराब दौरे से गुजरते हुए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। मैच खत्म होने कें बाद आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम कें कप्तान और एक अन्य खिलाडी ने उन्हें अपने कंधो पर उठा कर मैदान मे सम्मान की दृष्टि से चक्कर लगाया।किकेट को अलविदा कहते हुए रिकी पोंटिग ने यह कह कर सचिन का तेंडुलकर के आलोचको को करारा जवाब दिया कि सचिन जैसा कोई पहले था कभी  भविष्य में होगा। पोंटिग ने मीडिया से कहा कि मैने जितने भी क्रिकेटरो के खिलाफ खेला उसमें सचिन सर्वश्रेष्ठ  हैं। वे किसी भी परिस्थिति में बल्लेबाजी कर सकते है। उन्होने अपने देश में ढेरो रन बनाए लेकिन हमारी धरती पर कर भी खासे सफल रहे। टेस्ट वनडे में सचिन के बाद दूसरे सबसे सफल खिलाडी पोंटिग ने कहा कि सचिन तकनीकी रूप से भी दुनिया में सव्रश्रेष्ठ है। जब पोंटिग सचिन की तारिफ कर चुके थें तो उन्हे एकदम से वह नाम याद आया जिसने उन्हें 10 बार आउट किया था जिसमे मुख्य रूप से 3 बार शुन्य पर आउट किया था। भज्जी को मै कभी नही भूलूगां उन्होने मुझे  क्रिज पर बहुत परेशान किया है। मै उनकी गेंदो कभी समझ नही पाता था वसीम अकरम और कर्टली एम्बा्रेस को उन्होने सबसे तेज और घातक गेंदबाज की श्रेणी में बताया हा पोंटिग कें अनुसार अगर हारा हुआ मैच कोई जिता सकता है तो वह ब्रायन लारा अैk कैलिस थ्s रात भर नीदं आने का कारण उन्होने लारा को बताया है क्योकि जब भी लारा क्रिज पर होते थ्ेा पोंटिग रात भर सो हि नही पाते थें।
मिस्टर पोंटिग यह भी कहते है कि यदि उपराक्त महान क्रिकेटरांे के साथ ही मेरा भी कोई स्थान बनता हैं तो वह उसे अपना सौभाग्य समझेगsA

No comments:

Post a Comment