Tuesday, December 18, 2012

फार्मूला वन


 आज अख़बार देखा तो सब कुछ छोड कर फार्मूला वन रेस की ख़बर का  vkuan  लिया।वैसे तो मेरा सबसे प्रिय खेल क्रिकेट है पर आज मैने यह खबर पढी।जिसमे  कार्तिकेयन  के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई गई थी। फामूला वन में एकमात्र भारतीय ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन ने संडे को होने वाली रेस से पहले कहा है कि प्रैक्टिस सेशन मेरे लिए काफी सन्तोष जनक रहा। एच आर टी के ड्राइवर नारायण पहले  पै्रक्टिस सेशन में एक मिनट 32%125 सैकेडं का समय निकाल कर 22वे स्थान पर रहे। उन्होने दूसरे पै्रक्टिस सेशन मे 23वां स्थान हासिल किया।नारायण ने कहा कि सर्किट काफी तेज एवमं चुनौतीपूर्ण है।लेकिन हमे यह नही भूलना चाहिए कि यह दुनिया के सबसे बेहतरीन टैक में से एक है। हमने मुलायम टायरो का प्रयोग किया।जिससे हमे कई दिक्कतो का सामना करना पडा। जिसका असर हमारी टाईमिंग पर पडा। दिशा बदलते समय एवम मोड पर हमारा काफी समय बर्बाद हो रहा है। इस बात पर हमे विशेष ध्यान देना होगा।
अब आप कहेगे इसमे नया क्या है तो भई जो आपके लिय नया है वो मेरे लिय भी तो नया हो सकता है ठिक वैसे ही जो मेरे लिय नया है वो आप के लिय भी तो नया हो सकता हैं। चलिए जनाब मिलता हू बाद मे


No comments:

Post a Comment