हार पे हार
अखबार के पहले पेज पर नज़र डालते ही मै हसने लगा। क्योकि जों अभी तक होता आ रहा था वह फिर हो गया था। इडिण्यन क्रिकेट टीम फिर से कागजी शेर साबित हो चुकी थी। तीसरे टेस्ट मैच में इग्लैड़ ने भारतीय टीम को फिर से धुल चटा दी। मैच का मaज़र कुN ऐसा था कि इग्लैड के खिलाडी भारतीय खिलाडीयो को फूक मार कर मैदान से बाहर भेज रहे थें। ऐसा लगा कि जैसें भारतीय खिलाडी सिर्फ मैदान पर अपनी हाजरी देने आ रहे हों। एक पहली कक्षा का बच्चा भी कुछ देर कक्षा मे रूक कर घर जाने कों रोता है। पर यहा तो मामला कुछ और ही था।
No comments:
Post a Comment