Monday, December 17, 2012

चैम्पियन

 अंाज कल समय ही नही मिल पा रहा हैं कि आप से दो बते तक कर लूं। पर आज मिल गया है तो थोडी बाते हीे हो जाय। आज जब टीवी खोला तो ये सोच कर की शायद इंडिया और इग्लैडं के बीच चल रहे आखरी टेस्ट मैच कें आखरी दिन शायद इंडिया कोइ चमत्कार कर दे और मैच जीत जाए। पर जैसे ही टीवी खुला इंडिया का वही हाल हो रहा था जो अभी तक इस सिरिज मे होता रहा था।मैने थोडा गुस्से मे चैनल ही बदल दिया। देखा तो एक फुटबाल मैच चल रहा था जो की ब्राजील के प्रमुख क्लब कोरिनथियांस और यूरोपियन चैम्पियन चंेल्सिया के बीच हो रहा था। मैच मे काफी उत्साह भी था क्योकि यह मैच  कल्ब वर्ल्ड के लिय खेला जा रहा था और यह फाईनल मैच चल रहा था। जीसे कोरिनथियांस ने 1-0 से जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया था।भई इंडिया तो जीत ना सकी तो उन्ही की जीत से खुश हो लेता हूॅ। और क्या किया जाय आप ही बताइए

No comments:

Post a Comment